उत्तराखंड में सोमवार की शाम कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में 31 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन अब और ज्यादा मुस्तैद हो गए हैं।
Live Update :
- कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। इनमें होटल वाईस राय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं।
- रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव जमाती जिनके संपर्क में था उनकी धड़-पकड़ तेज कर दी गई है। तीन से चार लोगों को देर शाम तक क्वारंटीन करने की संभावना है। नैनीताल जिले में सभी 49 लोग जो जमातियों के संपर्क में आए थे, क्वारंटीन कर दिए गए हैं। इनमें से 13 के सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 10 के सैंपल लिए गए हैं।
- दून अस्पताल में भर्ती सात जमातियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं दून अस्पताल में आज कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों की शिकायत लेकर 67 मरीज पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने जरूरी परामर्श और दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी।
- कोरोना वायरस के मामले में डीजीपी अनिल रतूड़ी के चेतावनी के बाद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल समेत पूरे प्रदेश में 188 लोग उपचार के लिए सामने आए हैं। डीजी अपराध अशोक कुमार ने बताया कि खुद को छिपाने के आरोप हरिद्वार और रुड़की में दो जमातियों के खिलाफ ह्त्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। ये दोनों अलवर जमात से लौटकर खुद को छिपाए थे।
- चंपावत जिला अस्पताल में दो वेंटिलेटर का शुभारंभ हो गया है। वेंटिलेटर सेवा शुरू होने से कोरोना के साथ चल रही लड़ाई में मदद मिलेगी। साथ ही अन्य मरीजों को भी राहत पहुंचेगी। ये दोनों वेंटिलेटर विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक निधि से खरीदवाएं हैं।
- खटीमा में पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। दोनों संदिग्धों की कोतवाली में पहली स्वास्थ्य जांच करने वाले डॉक्टर के मुताबिक इन्होंने बताया कि 19 मार्च को निजामुद्दीन पहुंचे और यह दरगाह में कुछ देर रुके। तब जमात चल रही थी। दोनों 21 मार्च को निजामुद्दीन से लौटे थे। दोनों के सैंपल ले लिए गए हैं। कल शाम तक जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
- आज उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जनपद हरिद्वार के सभी विधायकों से लॉकडाउन के दौरान हो रही जन समस्याओं की जानकारी ली। कहा कि संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिये जायेंगे। सभी उद्योगपतियों से मेरा निवेदन है कि वे कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान भी पूरा वेतन दें। आप सभी अपने घरों में रहें।
- नगर निगम देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दिए हैं।
- नगर निगम देहरादून की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दिए हैं।
- हल्द्वानी में पूर्व में जमात से लौटे 12 लोग सामने आए। जिन्हें मदरसा बंजारान में क्वारंटीन किया गया है। वहीं हल्द्वानी में लाइन नंबर 17 क्षेत्र को भी सील कर दिया गया है। यहां पुलिस तैनात है। बनभूलपुरा क्षेत्र जाने वाले कई मार्गों को पुलिस द्वारा सील किया गया है।
- कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में रुद्रपुर नगर निगम का सैनिटाइज अभियान चौथे चरण में पहुंच गया है।
- ऋषिकेश में श्यामपुर की ग्रामसभा भट्टोवाला में पंचायत ने प्रस्ताव पारित कर दोपहर एक बजे से रात दस बजे तक गांव में आवाजाही पर रोक लगा दी है। यहां लोगों ने बल्लियां लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। रायवाला में भी लगाए गए हैं। डोईवाला में कई कॉलोनियों को लोगों ने खुद ही सील कर दिया है।
- रुड़की में आर्य सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज रोहल्की बहादराबाद में कोविड-19 राहत शिविर में क्वारंटीन किए गए लोगों को योग कराया जा रहा है।
- हरिद्वार में लॉकडाउन का असर जारी है। आठ लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा किया गया है।
- ऋषिकेश में किन्नर समाज ने पूर्व राज्य मंत्री रजनी रावत के नेतृत्व में श्यामपुर पुलिस चौकी व अन्य क्षेत्रों में राहत सामग्री बांटी। शहर में मेडिकल स्टोरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन होने नहीं दिखा।
- लॉकडाउन में दी गई छूट के वक्त आज देहरादून के निरंजनपुर चौक में युवकों से उनके घूमने का कारण पूछा गया। उचित जवाब न देने पर उनका चालान किया गया। वहीं राजपुर क्षेत्र में जरूरतमंदों को सामान दिया गया।
- रुड़की में एटीएम के बाहर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते दिखे। यहां ज्वालापुर मंडी समिति में सैनिटाइजर टनल लगाई गई है। जिससे कर्मचारी सैनिटाइज होकर ही प्रवेश कर रहे हैं।
- रानीखेत में सील किए गए जरूरी बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर में लोग दवाइयां और सब्जी खरीदते दिखाई दिए। रामनगर के बैल पड़ाव गांव के बैंक में लोगों की लंबी कतार लग गई। वहीं काशीपुर में पुलिस बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में आने वाले लोगों की जानकारी लेती दिखाई दी।
- हल्द्वानी में नहर कवरिंग रोड अमरावती कॉलोनी में लगी सब्जियों की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। यहां देवलचौड़ में राशन की दुुकान में लंबी लाइन लगी दिखाई दी। यहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। रामनगर के बाजार शांत दिखे। बैंक के बाहर भी एक दो लोग ही नजर आए। वहीं पुलिस ने लोगों से मॉर्निंग वॉक पर न जाने की अपील भी की है।
- गढ़वाल मंडल के चमोली जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और अफवाह फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष थराली सुभाष जखमोला द्वारा बीरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम सिलोड़ी नारायणबगड़ के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया।
- उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान छह घंटे की दी जाने वाली राहत को तीन से चार घंटे किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं की खरीद के नाम पर सड़कों पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार यह निर्णय ले सकती है।