14 दिसंबर को पछवादून बंद और चक्का काम करेगी पछवादून संयुक्त समिति

सेलाकुई। सेंट्रल होप टाउन स्थित शहीद स्थल पर आयोजित क्षेत्रीय लोगों की बैठक में पछवादून संयुक्त समिति का गठन किया गया। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने 13 दिसंबर तक शीशमबाड़ा से प्लांट को अन्यत्र शिफ्ट नहीं करने पर 14 दिसंबर को पछवादून बंद और चक्का जाम का निर्णय लिया।


 

इससे पहले सर्वसम्मति से चैतन्य अनिल गौड़ को अध्यक्ष, वीर सिंह रावत उपाध्यक्ष राज गंगसारी सचिव, प्रकाश भट्ट सहसचिव, सुरजीत सिंह मंत्री, नरेश शर्मा मंत्री चुने गए। जगदीश पाल, जितेंद्र गुप्ता, पुष्पा पाल प्रचार मंत्री, प्रेम लाल कोठारी कोषाध्यक्ष, राजेंद्र चौहान, सायक, राजेंद्र बलूनी संयोजक चुने गए। काशीराम, शमशेर, बिशन थापा, मनोज गुप्ता, हर्ष, दिनेेश महावर, प्रकाश भट्ट संरक्षक चुने गए। चिंतामणि कोटनाला प्रवक्ता चुने गए। सलाहाकार के पद पर दिनेश कुड़ियाल, मुफ्ती साहब, त्रिभुवन सेमाल, बाल किशन सहगल, महावीर राण, राजीव गुरुंग, राम निवासी शर्मा, कमरुद्दीन, मेहरुना, जयदीप बिजल्वाण, गणेश सकलानी, नीलम थापा, पूनम, ममता त्यागी को चुना गया।